UPSC Declared Civil Services Mains Result 2018

Union Public Service Commission (UPSC) ने  Civil Services main exam के नतीजों की घोषणा कर दी है कुल 1,994 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया है।

अगर आप भी इन नतीजों को देखा चाहते हैं तो UPSC की ऑफिशल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

या http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/WR_CSM18_Eng.pdf  इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ने इसकी नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर लगा दी है। आपको बता दें कि यूपीएसई ने Civil Services (Main) Examination 2018 का आयोजन 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2018 के बीच करवाया था।

मुख्य एग्जाम में सफल हुए अभ्यर्थियों को Personality Test के लिए बुलाया जाएगा जो 4 फरवरी 2019 से शुरू होने की उम्मीद है। Personality Test यूपीएसई के धौलपुर स्थित ऑफिस में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थी अपना कॉल लैटर 8 जनवरी 2019 से डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर किसी अभ्यर्थी को कॉल लैटर नहीं मिलता है तो यूपीएसई के मुख्य ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे उनकी मार्कशीट यूपीएसई की वेबसाइट पर इंटरव्यू होने के 15 दिनों के भीतर अपलोड कर दी जाएगी और अगले 30 दिनो तक उपलब्ध रहेगी।

You might also like